DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने डीआरडीओ, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) और ऐरोनॉटिकल डेवेलपमेंट एजेंसी (एडीए) में विभिन्न विभागों में साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। डीआरडीओ द्वारा जारी विज्ञापन (सं.140) के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैटेरियल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग / मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, केमिस्ट्री और अन्य विभागों में साइंटिस्ट के कुल 630 पदों पर भर्ती की जानी है।
डीआरडीओ, डीएसटी और एडीए में साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rac.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 29 जुलाई 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
इस लिंक से करें आवेदन
https://rac.gov.in/drdo/public/login
DRDO Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन?
डीआरडीए, डीएसटी और एडीए में साइंटिस्ट पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विभाग में बैचलर्स डिग्री या मास्टर्स डिग्री (पदों के अनुसार अलग-अलग) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में गेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। डीआरडीओ के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष, डीएसटी के लिए 35 वर्ष और एडीए के लिए 30 वर्ष है। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।
js加密 hello my website is js加密
nasser al-khelaifi hello my website is nasser al-khelaifi
dana 178 hello my website is dana 178
slot macaubet hello my website is slot macaubet
slot qt hello my website is slot qt
Otherworldly evil hello my website is Otherworldly evil
Ubume Demon hello my website is Ubume Demon
evan atypical hello my website is evan atypical
mileapp jne hello my website is mileapp jne